COVID-19: लॉकडाउन में लेनदेन के लिए शुरू हुई यह व्यवस्था

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) से लोग काफी परेशान हैं। डाक विभाग (Postal Department) ने अपने उपभोक्ताओं (Consumers) को लॉकडाउन में भी सेवा देने के लिए मोबाइल डाकघर (Mobile Post Office) की व्यवस्था की है। लॉकडाउन होने के कारण शहर में यह सुविधा शुरू की गई
 | 
COVID-19: लॉकडाउन में लेनदेन के लिए शुरू हुई यह व्यवस्था

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पूरे देश में चल रहे  लॉकडाउन (Lockdown) से लोग काफी परेशान हैं। डाक विभाग (Postal Department) ने अपने उपभोक्ताओं (Consumers) को लॉकडाउन में भी सेवा देने के लिए मोबाइल डाकघर (Mobile Post Office) की व्यवस्था की है। लॉकडाउन होने के कारण शहर में यह सुविधा शुरू की गई है। इसके द्वारा उपभोक्ता अपने खातों में जमा व निकासी कर सकेंगे। मोबाइल डाकघर शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय पर पहुंचेगा।

COVID-19: लॉकडाउन में लेनदेन के लिए शुरू हुई यह व्यवस्थापीएमजी (PMG) संजय सिंह ने बताया कि डाक मोबाइल सेवा 30 मार्च से शुरू हुई है जो कि 14 अप्रैल तक चलाई जाएगी। यह डाकघर अलग-अलग तारीख पर अलग-अलग समय पर संबंधित क्षेत्र में पहुंचेगा। 10 बजे से 12:30 और 1 बजे से  3 बजे तक उपभोक्ता अपने खातों में जमा व निकासी कर सकेंगे।

यहां यहां पहुंचेगा मोबाइल डाकघर

  • डेलापीर, कुर्मांचल नगर, पीलीभीत रोड – 31 मार्च
  • 84 घंटा बदायूं रोड, लाल फाटक – 3 अप्रैल
  • कर्मचारी नगर, शास्त्री नगर – 4 अप्रैल
  • सुरेश शर्मा नगर, ग्रीन पार्क – 7 अप्रैल
  • रामपुर गार्डन, गंगापुर नई बस्ती – 8 अप्रैल
  • डेलापीर, कुर्मांचल नगर, पीलीभीत रोड – 9 अप्रैल
  • 84 घंटा मंदिर बदायूं रोड, लाल फाटक – 13 अप्रैल
  • कर्मचारी नगर, शास्त्री नगर – 14 अप्रैल