COVID-19: रिलायंस ने तैयार की चीन से तीन गुना सस्‍ती और बेहतर गुणवत्ता वाली पीपीई किट

वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस संकट के दौर में मुकेश अंबानी देश की हर संभव मदद कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) अब चीन से तीन गुना सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली पीपीई किट (PPE Kit) बना रही है। यह किट डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप और बेहतर
 | 
COVID-19: रिलायंस ने तैयार की चीन से तीन गुना सस्‍ती और बेहतर गुणवत्ता वाली पीपीई किट

वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस संकट के दौर में मुकेश अंबानी देश की हर संभव मदद कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) अब चीन से तीन गुना सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली पीपीई किट (PPE Kit) बना रही है। यह किट डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप और बेहतर गुणवत्ता वाली है।
COVID-19: रिलायंस ने तैयार की चीन से तीन गुना सस्‍ती और बेहतर गुणवत्ता वाली पीपीई किटरिलायंस के सिलवासा संयंत्र में प्रतिदिन करीब एक लाख कीट तैयार की जा रही हैं। रिलायंस की इकाई की आलोक इंडस्ट्री (Alok Industry) में तैयार की गई पीपीई किट की कीमत मात्र 650 रुपये है। जो चीन से मंगाई जा रही किट से करीब तीन गुना सस्ती है। रिलायंस ने विभिन्न उत्पादन केंद्रों (Production centers) को इस काम के लिए लगाया है।