COVID-19: यूपी में बढ़ा जांच का दायरा, अब यहां मुफ्त में करा सकेंगे कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश (UP) में सरकार कोरोना जांच (Corona Test) को लेकर काफी मुस्तैद है। यूपी में जांच का दायरा बढ़ाने के साथ ही बड़ी संख्या में संक्रमण (Infection) के केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर जिले में स्टैटिक बूथ (Static Booth) स्थापित किए गए हैं। हर जिले में बने इन
 | 
COVID-19: यूपी में बढ़ा जांच का दायरा, अब यहां मुफ्त में करा सकेंगे कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश (UP) में सरकार कोरोना जांच (Corona Test) को लेकर काफी मुस्तैद है। यूपी में जांच का दायरा बढ़ाने के साथ ही बड़ी संख्या में संक्रमण (Infection) के केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर जिले में स्टैटिक बूथ (Static Booth) स्थापित किए गए हैं। हर जिले में बने इन स्टैटिक बूथ पर कोई भी व्यक्ति मुफ्त (Free) में अपनी कोरोना की जांच करा सकता है।

COVID-19: यूपी में बढ़ा जांच का दायरा, अब यहां मुफ्त में करा सकेंगे कोरोना टेस्टजांच कराने वाले व्यक्ति को इधर-उधर घूमना न पड़े, इसके लिए यह व्यवस्था लागू की गई हैं। साथ ही जांच व उपचार (Testing and Treatment) की सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। कोविड-19 के लेवल-1 से लेकर लेवल-3 तक के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य (Additional Chief Secretary Health) ने बताया की कोविड-19 के लेवल-2 अस्पतालों में 50 प्रतिशत और लेवल-2 के अस्पतालों में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: यूपी में बढ़ा जांच का दायरा, अब यहां मुफ्त में करा सकेंगे कोरोना टेस्ट

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8