COVID-19: यूपी में आए कोरोना के 685 नए मामले, 23 हजार के करीब हुई संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश (UP) में जहां एक तरफ रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव (Principal Health Secretary) ने सोमवार को बताया गया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 685 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही राज्य
 | 
COVID-19: यूपी में आए कोरोना के 685 नए मामले, 23 हजार के करीब हुई संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश (UP) में जहां एक तरफ रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव (Principal Health Secretary) ने सोमवार को बताया गया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 685 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही राज्य में संक्रमितों (Infected) की संख्या बढ़कर कुल 22 हजार 828 हो गई है।
COVID-19: यूपी में आए कोरोना के 685 नए मामले, 23 हजार के करीब हुई संक्रमितों की संख्याअमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमितों में से 15 हजार 506 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज (Discharge) कर दिया गया है राज्य में कोरोना 6650 सक्रिय मामले (Active Cases) हैं। साथ ही अब तक कुल 672 लोगों की कोरोना (Corona) से मौत हो चुकी है।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: यूपी में आए कोरोना के 685 नए मामले, 23 हजार के करीब हुई संक्रमितों की संख्या

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8