Covid-19: यूपी के विधायकों का कटेगा साल का 30% वेतन, विधायक निधि भी हो सकती है बंद

कोरोना वायरस (corona virus) संकट के कारण केंद्र सरकार के निर्देश पर अब उत्तर प्रदेश में भी विधायकों (member of legislative assembly) का 30 फीसद वेतन काटा जाएगा। इसके साथ ही सभी विधायकों की दो साल के लिए निधि भी खत्म की जा सकती है। इसके लिए योगी सरकार अध्यादेश (Ordinance) लाने की तैयारी कर
 | 
Covid-19: यूपी के विधायकों का कटेगा साल का 30% वेतन, विधायक निधि भी हो सकती है बंद

कोरोना वायरस (corona virus) संकट के कारण केंद्र सरकार के निर्देश पर अब उत्तर प्रदेश में भी विधायकों (member of legislative assembly) का 30 फीसद वेतन काटा जाएगा। इसके साथ ही सभी विधायकों की दो साल के लिए निधि भी खत्म की जा सकती है। इसके लिए योगी सरकार अध्यादेश (Ordinance) लाने की तैयारी कर रही है। यहां से इकट्ठी हुई धनराशि को कोरोना महामारी (pandemic) से निपटने में इस्तेमाल की जाएगी। विधायक ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल (President, Vice President and Governor) भी अपनी स्वेच्छा से अपनी सैलरी 30 फीसद कम करेंगे।
Covid-19: यूपी के विधायकों का कटेगा साल का 30% वेतन, विधायक निधि भी हो सकती है बंद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में सभी सांसदों (member of parliament) के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती की है। इसके अलावा सांसद निधि भी 2 साल के लिए स्थगित कर दी गई है। यह कटौती एक अप्रैल से प्रभावी हो गई और यह अगले साल मार्च तक जारी रहेगी। सैलरी में यह कटौती उनकी बेसिक सैलरी (basic salary) से होगी। बता दें कि वर्तमान समय में लोकसभा (Loksabha) में 542 और राज्यसभा (rajyasabha) में 238 सदस्य हैं। इस तरह से संसद में 780 सांसद हैं।

यहाँ भी पढ़े

SCHOLARSHIP: 60 प्रतिशत से कम नंबर आने पर नहीं मिलेंगी स्कॉलरशिप