COVID-19: यूपी के आठ स्मार्ट शहर कोरोना से लड़ने में आगे

लखनऊ। कोरोना (Corona) महामारी के बीच प्रदेश के आठ स्मार्ट शहरों (Smart Cities) ने जबरदस्त कार्य किया है। सभी ने इस वैश्विक माहामारी (Global Epidemic) से निपटने के लिए बेहतर काम किया। इन शहरों में आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर शामिल हैं। आगरा : घर-घर तक राशन पहुंचाने के लिए 100
 | 
COVID-19: यूपी के आठ स्मार्ट शहर कोरोना से लड़ने में आगे

लखनऊ। कोरोना (Corona) महामारी के बीच प्रदेश के आठ स्मार्ट शहरों (Smart Cities) ने जबरदस्त कार्य किया है। सभी ने इस वैश्विक माहामारी (Global Epidemic) से निपटने के लिए बेहतर काम किया। इन शहरों में आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर शामिल हैं।

COVID-19: यूपी के आठ स्मार्ट शहर कोरोना से लड़ने में आगे
आगरा : घर-घर तक राशन पहुंचाने के लिए 100 वार्डों के दुकानदारों के नंबरों को वेबसाइट पर डालकर लोगों की मदद की। कालाबाजारी रोकने के लिए एजेंसियों से करार भी किया।
वाराणसी : इंटीगे्रटेड कमांड कंट्रोल रूम को वार रूम में बदल कर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।
प्रयागराज : में 24 घंटे कॉलसेंटर की शुरुआत की गई है।
लखनऊ : अस्पतालों में भर्ती गरीब, बेघर, स्वयंसेवकों और श्रमिकों के लिए शहर को आठ जोन में बांटते हुए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई।
कानपुर : कमांड कंट्रोल के टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों के आधार पर लोगों की मदद की। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों को मदद की गई।
अलीगढ़ : अलीगढ़ में इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम को कोविड-19 कंट्रोल रूम में बदला गया।
मुरादाबाद : प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से सरकारी पैकेज वितरण के लिए दैनिक वेतन श्रमिकों का पंजीकरण किया गया।
सहारनपुर : सामानों की होम डिलिवरी के लिए किराने की दुकानों की पहचान करते हुए लोगों को सुविधाएं दी गईं।

यहाँ भी पढ़े

SCHOLARSHIP: 60 प्रतिशत से कम नंबर आने पर नहीं मिलेंगी स्कॉलरशिप