COVID-19: मास्क की नहीं है जरूरत, इससे भी चल सकता है काम

कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) को लेकर जहां एक ओर जनता के बीच मास्क और सेनीटाइजर (Mask & Sanitizer) उपलब्ध न होने के कारण परेशानी का कारण बनती जा रही है। वहीं जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ विनीत शुक्ला ने न्यूज़ टुडे नेटवर्क से बात करते हुए बताया की मास्क का लगाना स्वस्थ व्यक्ति
 | 
COVID-19: मास्क की नहीं है जरूरत, इससे भी चल सकता है काम

कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) को लेकर जहां एक ओर जनता के बीच मास्क और सेनीटाइजर (Mask & Sanitizer) उपलब्ध न होने के कारण परेशानी का कारण बनती जा रही है। वहीं जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ विनीत शुक्ला ने न्यूज़ टुडे नेटवर्क से बात करते हुए बताया की मास्क का लगाना स्वस्थ व्यक्ति को आवश्यक नहीं है। यदि किसी को खांसी जुकाम की शिकायत है तो वह मास्क की जगह रुमाल, अंगोछा इत्यादि का प्रयोग कर सकता है।
COVID-19: मास्क की नहीं है जरूरत, इससे भी चल सकता है काम
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से बचने के लिए जनता को केवल घर में रहकर एक दूसरे से दूरी बनाएं रखने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार बार-बार जनता से अपील कर रहे हैं कि लोग घर में रहें। आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले और एक दूसरे से लगभग 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा अपने हाथों को साबुन से लगभग 20 सेकंड तक धोएं।

डॉ विनीत शुक्ला ने जनता से अपील की है कि ऐसी स्थिति में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को सुरक्षित (Secured) रखने का मात्र एक यही उपाय है कि आप घर में रहे और अपने हाथ को साबुन (Soap) से धोकर साफ रखें। प्रशासन ने लोगों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की व्यवस्था आपके दरवाजे तक पहुंचाने की की है। आपको सड़क पर आने की आवश्यकता नहीं है। केवल आवश्यकता पड़ने पर दिए गए फोन नंबरों (Phone Numbers) पर सूचना भेज सकते हैं। इसके अलावा फल, सब्जी, दाल, आटा इत्यादि सामान आपके दरवाजे पर पहुंचेगा।

डॉ विनीत शुक्ला ने क्‍या कहा, जानने के लिए देखें यह वीडियो https://www.facebook.com/NewsTodayNetworkUttarPradesh/videos/207510743996820/

प्रशासन द्वारा विभागों के जारी हेल्पलाइन नंबर करेंगे आपकी मदद
बरेली में कंट्रोल रूम की स्थापना, स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी हेतु 0581-2553311 पर सम्पर्क करें। कालाबाजारी की सूचना 0581 2510892 तथा 9919033098 पर दें
1. डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम : 0581- 2428914
2. हैल्थ कंट्रोल रूम: 0581-2553311
3. नगर निगम : 180018038177055519637
4. पंचायत विभाग : 9621777074,8630824213
5. सप्लाई या कालाबाजारी संबंधित सूचना : 58125108929919033098
6. इमरजेंसी हेतु : 112

यदि आपको कोरोनावायरस से संबंधित कोई जानकारी या ऑनलाइन कंसल्टेशन की आवश्यकता हो तो इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1. डॉ राजेश अग्रवाल : 9837788220
2. डॉ राजीव गोयल : 9837092781
3. डॉ राजीव टंडन: 9790920480
4. डॉ हेमराज: 9621242776