COVID 19: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दी अभिभावकों को राहत, नहीं देनी होगी इतने महीनाें की फीस

कोराना वायरस (Corona virus) के चलते लोगों को संकट के कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान अभिभावकों को राहत देने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि निजी स्कूल अगले 3 महीने की फीस एडवांस (Fee advance) में जमा कराने के
 | 
COVID 19: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दी अभिभावकों को राहत, नहीं देनी होगी इतने महीनाें की फीस

कोराना वायरस (Corona virus) के चलते लोगों को संकट के कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान अभिभावकों को राहत देने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि निजी स्कूल अगले 3 महीने की फीस एडवांस (Fee advance) में जमा कराने के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं डालें। इस मुश्किल दौर में अभिभावकों से केवल मासिक शुल्क (Monthly fee) ही जमा कराया जाए।
COVID 19: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दी अभिभावकों को राहत, नहीं देनी होगी इतने महीनाें की फीस
प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर कहा है कि इस मुश्‍किल दौरान में यदि अभिभावक मासिक शुल्क भी जमा करने में असमर्थ हैं तो स्कूल प्रबंधन (School management) को इस पर विचार करे कि इसे किस्तों में लिया जाए। इसके अलावा इस मुश्किल वक्त में पूरे प्रदेश में फीस जमा ना होने के कारण किसी भी बच्चे का स्कूल से नाम ना काटा जाए, साथ ही उसकी ऑनलाइन क्लास (Online class) को जारी रखा जाए। इस मुश्किल दौर में निजी स्कूल (private schools) भी अपना योगदान देते हुए कोरोना महामारी से लड़ने में आगे आएं।