COVID-19: भारत में कोरोना फिर ले रहा है विकराल रूप, एक दिन में सामने आए 86432 केस

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 40 लाख के पार हो चुका है। लगातार देश में पॉजिटिव केसों (Positive Cases) की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए 24 घंटे में 86,432 नए केस (New Case) सामने आए हैं, तो वही 1089 लोगों की मौत हो गई
 | 
COVID-19: भारत में कोरोना फिर ले रहा है विकराल रूप, एक दिन में सामने आए 86432 केस

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 40 लाख के पार हो चुका है। लगातार देश में पॉजिटिव केसों (Positive Cases) की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए 24 घंटे में 86,432 नए केस (New Case) सामने आए हैं, तो वही 1089 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 40,23,179 हो गए हैं और 8,46,395 सक्रिय केस (Active Case) हैं। 31,07,223 लोग कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं, तो वही 69,561 लोगों की मृत्यु (Death) हो चुकी है।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: भारत में कोरोना फिर ले रहा है विकराल रूप, एक दिन में सामने आए 86432 केस

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

भारत 40 लाख लाख से अधिक मामलों के साथ पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। भारत अभी तक तीसरे स्थान पर है लेकिन देश में लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए लग रहा है कि दूसरे नंबर पर पहुंचने के बहुत ही करीब है।