COVID-19: बरेली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे शहर में किया जा रहा है ये काम

सुभाष नगर (Subhash Nagar) के एक शख्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive Report) आने के बाद पूरा शहर सदमे में है। जिसके बाद पूरे इलाके को डिसइंफेक्टेड (Disinfected) कराने के लिए सोडियम हाइपर क्लोराइड (Sodium Hyper Chloride) दवाई का छिड़काव किया गया। नगर निगम और फायर ब्रिगेड की रैपिड रिस्पांस (Rapid Response) की संयुक्त
 | 
COVID-19: बरेली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे शहर में किया जा रहा है ये काम

सुभाष नगर (Subhash Nagar) के एक शख्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive Report) आने के बाद पूरा शहर सदमे में है। जिसके बाद पूरे इलाके को डिसइंफेक्टेड (Disinfected) कराने के लिए सोडियम हाइपर क्लोराइड (Sodium Hyper Chloride) दवाई का छिड़काव किया गया। नगर निगम और फायर ब्रिगेड की रैपिड रिस्पांस (Rapid Response) की संयुक्त टीमों ने मशीनों से छिड़काव किया। दवा को छिड़कने का कार्य यहीं नहीं बल्कि पूरे शहर में तेज कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज, मुख्य मार्ग और मोहल्लों में सेनेटाइजर शुरू कराया गया है।
COVID-19: बरेली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे शहर में किया जा रहा है ये काम
नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि स्वास्थ विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। सुभाष नगर में तमाम टीम को भेजकर सैनिटाइज (Sanitize) का छिड़काव कराया गया है। बाकी इलाकों में भी छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुभाष नगर में जहां पर कोरोना का पॉजिटिव केस (Case) मिला है उसके आसपास तमाम जगह पर कई कई बार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।