COVID-19: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन केे परीक्षण को मिली मंजूरी, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल

अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) को सरकार ने बच्चों पर टीके के परीक्षण (Testing) की अनुमति दे दी है। अब बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर काम शुरू हो गया है। कंपनी अगले हफ्ते से ट्रायल शुरू करेगी। कंपनी सबसे पहले 16 व 17 साल के किशोरों पर ट्रायल (Trial) करेगी और उसके बाद
 | 
COVID-19: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन केे परीक्षण को मिली मंजूरी, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल

अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) को सरकार ने बच्चों पर टीके के परीक्षण (Testing) की अनुमति दे दी है। अब बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर काम शुरू हो गया है। कंपनी अगले हफ्ते से ट्रायल शुरू करेगी। कंपनी सबसे पहले 16 व 17 साल के किशोरों पर ट्रायल (Trial) करेगी और उसके बाद 12 से 15 साल के बच्चों पर ट्रायल होगा।
COVID-19: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन केे परीक्षण को मिली मंजूरी, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायलटीका अनुसंधान केंद्र (Vaccine Research Center) के निर्देशक डॉ. रॉबर्ट सिंह ने बताया है कि 90 अभिभावकों ने अपने बच्चों को ट्रायल में शामिल करने पर इच्छा व्यक्त की है। शुरुआत में दर्जनभर बच्चों पर इस टीके का असर देखा जाएगा, उसके बाद ही बड़े समूह पर परीक्षण किया जाएगा। विशेषज्ञों (Experts) के मुताबिक बच्चों की शारीरिक संरचना अलग होती है। उन्हें ट्रायल वैक्सीन की खुराक देना जानलेवा हो सकता है, इसी कारण पहले यह खुराक वयस्कों को देकर उसका असर देखा जाता है। उसके बाद ही छोटे बच्चों को दिया जाता है।

https://www.narayan98.co.in/

COVID-19: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन केे परीक्षण को मिली मंजूरी, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8