COVID-19: पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द, अब ऐसे मिलेगी छुट्टी

करोना वायरस (Corona Virus) जिस तरह से फैल रहा है। उसके संक्रमण (Infection) को फैलने से रोकने के लिए यूपी डीजीपी (UP DGP) हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिसकर्मियों (Policemen) की छुट्टियों को 5 अप्रैल तक के लिए रद्द (Canceled) कर दी है। एडीजी (ADG) कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने डीजीपी के निर्देश पर
 | 
COVID-19: पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द, अब ऐसे मिलेगी छुट्टी

करोना वायरस (Corona Virus) जिस तरह से फैल रहा है। उसके संक्रमण (Infection) को फैलने से रोकने के लिए यूपी डीजीपी (UP DGP) हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिसकर्मियों (Policemen) की छुट्टियों को 5 अप्रैल तक के लिए रद्द (Canceled) कर दी है। 
COVID-19: पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द, अब ऐसे मिलेगी छुट्टीएडीजी (ADG) कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने डीजीपी के निर्देश पर यह आदेश जारी किए हैं। विशेष परिस्थितियों (Circumstances) में अधिकारी अपने विभागाध्यक्ष से लिखित अनुमति मिलने के बाद ही छुट्टी पा सकेंगे। दो अप्रैल को रामनवमी होने के कारण यह छुट्टियां पांच अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी गई है क्योंकि रामनवमी के त्योहार पर भारी संख्या में भीग जुटने के आसार है।