Covid-19: पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस, आंकड़ा पहुंचा 38 लाख के पास

देशभर में कोरोना (Corona virus) के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं। इतनी कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो 78,357 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बढ़ते आंकड़ों के साथ कोरोना पर पाबंदी लगाने के सारे कदम नाकाम
 | 
Covid-19: पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस, आंकड़ा पहुंचा 38 लाख के पास

देशभर में कोरोना (Corona virus) के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं। इतनी कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो 78,357 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बढ़ते आंकड़ों के साथ कोरोना पर पाबंदी लगाने के सारे कदम नाकाम होते नजर आ रहे हैं।
Covid-19: पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस, आंकड़ा पहुंचा 38 लाख के पास
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट (Update) के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 37,69,524 है, जिसमें 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 8,01,282 एक्टिव केस (active case) हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 29,01,909 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 78,357 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 1045 लोगों की मौतें हुई।
                          http://www.narayan98.co.in/
Covid-19: पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस, आंकड़ा पहुंचा 38 लाख के पास                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8