COVID-19: देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने नए मामले, 80 लाख के पार हुआ कुल आंकड़ा

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना (Corona) के लगभग 50 हजार नए मामले (New Cases) सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार से 24 घंटे में देश में 49,881 नए केस सामने आए हैं। वही इस महामारी से 517 लोगों की मौत (Death) हो गई है। With
 | 
COVID-19: देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने नए मामले, 80 लाख के पार हुआ कुल आंकड़ा

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना (Corona) के लगभग 50 हजार नए मामले (New Cases) सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार से 24 घंटे में देश में 49,881 नए केस सामने आए हैं। वही इस महामारी से 517 लोगों की मौत (Death) हो गई है।

देश में कोरोना के कुल मामले 80 लाख के पार पहुंच गए हैं। अब तक देश में कुल 80,40,203 केस मिल चुके हैं, इसमें से 6,03,687 एक्टिव केस (Active Case) हैं। वहीं 73,15,989 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। और देश में अब तक इस महामारी 1,20,527 मरीजों की मौत हो चुकी है।

https://www.narayan98.co.in/

COVID-19: देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने नए मामले, 80 लाख के पार हुआ कुल आंकड़ा

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8