COVID-19: देश में रोजाना हो रहे एक लाख कोरोना टेस्ट, अब इसे इतना बढ़ने का है लक्ष्य

देश में कोरोना (Corona virus) का कहर गहराता जा रहा है। पिछले 15 दिनों में 70 हजार से ज्यादा पॉजिटिव (positive) मरीज मिलने से लोग दहशत में हैं। मौजूदा स्थिति में कोरोना के इलाज का सिर्फ एक ही उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट (test) करके कोरोना संक्रमित हो को पहचाना जा सके। ताकि
 | 
COVID-19: देश में रोजाना हो रहे एक लाख कोरोना टेस्ट, अब इसे इतना बढ़ने का है लक्ष्य

देश में कोरोना (Corona virus) का कहर गहराता जा रहा है। पिछले 15 दिनों में 70 हजार से ज्यादा पॉजिटिव (positive) मरीज मिलने से लोग दहशत में हैं। मौजूदा स्थिति में कोरोना के इलाज का सिर्फ एक ही उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट (test) करके कोरोना संक्रमित हो को पहचाना जा सके। ताकि उनका सही समय पर इलाज हो सके।
COVID-19: देश में रोजाना हो रहे एक लाख कोरोना टेस्ट, अब इसे इतना बढ़ने का है लक्ष्य
बता दें कि भारत में पिछले दिनों रोजाना कोरोना टेस्ट (Corona test) होने की संख्या 3 गुना बढ़कर एक लाख हो गई है। यह भारत के लिए एक अच्छा संदेश है। सरकार का लक्ष्य अब टेस्ट की संख्या दो लाख प्रतिदिन ले जाना है।

जानकारी के मुताबिक अभी तक हो रहे टेस्ट में से लगभग 80 फीसदी टेस्ट सरकारी लैब्स (government labs) में हो रहे हैं। वहीं टेस्ट करने की अनुमति के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली प्राइवेट लैब्स (private labs) रोजाना की संख्या में लगभग 20 प्रतिशत योगदान दे रही हैं।