Covid-19: देश में फिर फटा कोरोना बम, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड

भारत में कोरोना (Corona virus) से स्थिति गंभीर हो चुकी है। कोरोना रोजाना देश में नए-नए रिकॉर्ड (record) कायम कर रहा है। पिछले 24 घंटों में फिर से अब तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। रिकॉर्ड 90 हजार से ज्यादा मरीज सामने आने के बाद भारत ने ब्राजील (Brazil) को भी पीछे छोड़
 | 
Covid-19: देश में फिर फटा कोरोना बम, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड

भारत में कोरोना (Corona virus) से स्थिति गंभीर हो चुकी है। कोरोना रोजाना देश में नए-नए रिकॉर्ड (record) कायम कर रहा है। पिछले 24 घंटों में फिर से अब तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। रिकॉर्ड 90 हजार से ज्यादा मरीज सामने आने के बाद भारत ने ब्राजील (Brazil) को भी पीछे छोड़ दिया है। अब कुल कोरोना संक्रमित के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आ गया है।
Covid-19: देश में फिर फटा कोरोना बम, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 91,723 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 1008 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु (deaths) हुई है। भारत में अभी भी 8,83,578 एक्टिव केस (active case) हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Covid-19: देश में फिर फटा कोरोना बम, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8