COVID-19: देश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों के बीच रिकवरी रेट हुआ इतने प्रतिशत

देश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 69,921 नए मामले (New Case) सामने आए हैं वही 819 मौतें भी हो चुकी हैं। देश में अब कुल केसों की संख्या 36,91,167 हो गई है। जिसमें से 7,85,996 एक्टिव केस (Active Case) हैं और 28,39,883 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। देश में
 | 
COVID-19: देश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों के बीच रिकवरी रेट हुआ इतने प्रतिशत

देश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 69,921 नए मामले (New Case) सामने आए हैं वही 819 मौतें भी हो चुकी हैं। देश में अब कुल केसों की संख्या 36,91,167 हो गई है। जिसमें से 7,85,996 एक्टिव केस (Active Case) हैं और 28,39,883 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 65,288 मौतें हो चुकी हैं।

COVID-19: देश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों के बीच रिकवरी रेट हुआ इतने प्रतिशतस्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा है कि देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 74 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया है कि देश में कोरोना के होने वाली मृत्यु की दर दुनिया के औसत से कम है। और इसमें लगातार गिरावट भी आ रही है। अब मृत्यु दर (Death Rate) 1.89 प्रतिशत है। केंद्र सरकार (Central Government) कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगातार टेस्टिंग बढ़ा रही है। सरकार रोजाना दस लाख टेस्टिंग (Testing) करने पर फोकस कर रही है।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: देश में लगातार बढ़ते कोरोना केसों के बीच रिकवरी रेट हुआ इतने प्रतिशत

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8