COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 48 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस

देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या 48 लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में 92,071 नए केस (New Case) सामने आए हैं साथ ही 1,136 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के कुल मामले 48,46,428 हो गए हैं जिसमें 9,86,558 एक्टिव केस (Active Case) है। वही 37,80,108
 | 
COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 48 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस

देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या 48 लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में 92,071 नए केस (New Case) सामने आए हैं साथ ही 1,136 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के कुल मामले 48,46,428 हो गए हैं जिसमें 9,86,558 एक्टिव केस (Active Case) है। वही 37,80,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 79,722 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में काफी गिरावट आई है। 6 सितंबर को मृत्यु दर (Death Rate) गिरकर 1.72 प्रतिशत खो गया है। हालांकि देश में मौतों की संख्या बढ़ गई है लेकिन मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी लोगों से कोरोना के बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने की उम्मीद की थी। उन्होंने कहा था कि जब तक इसकी दवाई नहीं आ जाती तब तक ढिलाई न बरतें।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 48 लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8