Covid-19: देश में कोरोना के मामले 16 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में टूटा एक और रिकॉर्ड

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो रोजाना नए नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। इसी के साथ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,078 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 779 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये देश में अब तक
 | 
Covid-19: देश में कोरोना के मामले 16 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में टूटा एक और रिकॉर्ड

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो रोजाना नए नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। इसी के साथ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,078 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 779 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये देश में अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे एक दिन पहले भी 50,000 से अधिक मामले आए थे।
Covid-19: देश में कोरोना के मामले 16 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में टूटा एक और रिकॉर्ड
अब देश में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 16,38,870 हो गई है। वहीं इस वायरस से मरने (deaths) वालों की संख्या भी 35,747 पहुंच गई है। भारत में अब सक्रिय मामलों (active cases) की संख्या 5,45,318 हो गई है।

रिकवरी रेट 64 प्रतिशत के पार
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 37,223 मरीज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,57,805 हो गई है, जो कुल मामलों की 64.54 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड 6,42,588 टेस्ट किए गए गए, जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं। देशभर में अब तक कुल 1.88 करोड़ टेस्ट (test) किए जा चुके हैं।
                     http://www.narayan98.co.in/
Covid-19: देश में कोरोना के मामले 16 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में टूटा एक और रिकॉर्ड                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8