COVID-19: देश को इस महीने तक मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन, मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगा टीकाकरण

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) देश में लगातार फैलती जा रही है। कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) पर लगातार काम चल रहा है उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में कोरोना की दो वैक्सीन आ सकती हैं। बर्नस्टीन की रिपोर्ट के अनुसार देश में एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) और नोवा वैक्स (Novavax) कंपनियों की
 | 
COVID-19: देश को इस महीने तक मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन, मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगा टीकाकरण

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) देश में लगातार फैलती जा रही है। कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) पर लगातार काम चल रहा है उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में कोरोना की दो वैक्सीन आ सकती हैं। बर्नस्टीन की रिपोर्ट के अनुसार देश में एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) और नोवा वैक्स (Novavax) कंपनियों की बेड सीन आगे चल रही हैं ऐसे में वैक्सीन को मंजूरी मिलते ही देश में इनका टीकाकरण (Vaccination) शुरू हो जाएगा।

COVID-19: देश को इस महीने तक मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन, मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगा टीकाकरणकोरोना महामारी से बचने के लिए देश में लगातार शोध चल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर (Global Scale) पर चार संभावित टीके हैं। जिन्हें 2020 के अंत तक या 2021 की शुरुआत में स्वीकृति मिलने का अनुमान है। इन संभावित टीकों में दो एस्ट्राजेनेका व ऑक्सफोर्ड का वायरल वेक्टर टीका और नोवावैक्स के प्रोटीन सबयूनिट टीके के लिए भारत ने साझेदारी की है। इन सभी टीके परीक्षण मानकों (Testing Standards) पर खरे उतरे हैं साथ ही प्रतिरक्षा क्षमता (Immunity) बढ़ाने में भी कारगर साबित हुए हैं।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: देश को इस महीने तक मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन, मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगा टीकाकरण

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8