COVID-19: दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन का सामान्य से कई गुना स्पीड से हो रहा है ट्रायल

कोरोना महामारी (Corona Epidemic ) ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया भर में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता चला जा रहा हैं। सभी देश कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने के कार्य में लगे हुए हैं। वैक्सीन के ट्रायल (Trial) का सामान्य से कई गुना स्पीड से हो रहा है।
 | 
COVID-19: दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन का सामान्य से कई गुना स्पीड से हो रहा है ट्रायल

कोरोना महामारी (Corona Epidemic ) ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया भर में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता चला जा रहा हैं। सभी देश कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने के कार्य में लगे हुए हैं। वैक्सीन के ट्रायल (Trial) का सामान्य से कई गुना स्पीड से हो रहा है। इसके बावजूद कंप्लीट ट्रायल (Complete Trial) और वैक्सीन अप्रूव (Approve) होने में लगभग 12 से 18 महीने का वक्त लगेगा।

COVID-19: दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन का सामान्य से कई गुना स्पीड से हो रहा है ट्रायलस्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल (Human Trial) शुरू होने जा रहा है। इसके लिए दिल्ली, पटना एम्स सहित देश के 12 संस्थानों को ट्रायल की अनुमति दी गई है। वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यह वैक्सीन आईसीएमआर-एनआईबी (ICMR-NIV) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने मिलकर बनाई है। दुनियाभर के देश वैक्सीन बनाने और ट्रायल करने में लगे हुए हैं। कई वैक्सीन अब थर्ड फेज (3rd phase) में पहुंच गई हैं। एक्सपर्ट को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक एक कन्फर्म वैक्सीन (Confirm Vaccine) तैयार हो सकती है।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन का सामान्य से कई गुना स्पीड से हो रहा है ट्रायल

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8