COVID-19: दिल्ली में सस्ता हुआ कोरोना वायरस का इलाज, प्राइवेट अस्पतालों में लागू की गई नई दरें

दिल्लीवासियों के लिए एक बहुत ही राहत देने वाली खबर सामने आई है। अब प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) में कोरोना का इलाज (Treatment of Corona) कराने पर 3 गुना कम कीमत चुकानी होगी। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने नीति आयोग (NITI Aayog) के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था, जिसने नई दरों की
 | 
COVID-19: दिल्ली में सस्ता हुआ कोरोना वायरस का इलाज, प्राइवेट अस्पतालों में लागू की गई नई दरें

दिल्लीवासियों के लिए एक बहुत ही राहत देने वाली खबर सामने आई है। अब प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) में कोरोना का इलाज (Treatment of Corona) कराने पर 3 गुना कम कीमत चुकानी होगी। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने नीति आयोग (NITI Aayog) के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था, जिसने नई दरों की सिफारिश की थी। यह नई दरें लागू कर दी गई है।

नीति आयोग के नेतृत्व में बनी कमेटी (Committee) ने आइसोलेशन बेड (Isolation Bed) के लिए आठ हजार से दस हजार रुपये बिना वेंटीलेटर (Ventilator), आईसीयू बेड (ICU bed) का चार्ज 13000 से 15000 और वेंटिलेटर रेट के साथ 15000 से 18000 रुपये की दरों के साथ लागू करने की सिफारिश की गई थी। इन दरों को मान लिया गया है। अभी तक पीपीई किट (PPE Kit) को हटाकर यह दरें  24000 से 25000, 34000 से 43000 और 44000 से‌ 54000 रुपये तक थी।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: दिल्ली में सस्ता हुआ कोरोना वायरस का इलाज, प्राइवेट अस्पतालों में लागू की गई नई दरें

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8