COVID-19: जानें कितने दिनों में शुरू किया जाएगा, कोरोना संक्रमित मरीजों पर आयुष दवाओं का ट्रायल

आयुष मंत्रालय कोरोना संक्रमण (Corona infection) के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं पर काम कर रहा है। इस काम में वैज्ञानिक और सीएसआईआर (Scientist and CSIR) भी इसके लिए मदद कर रहे हैं। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने ट्वीट (Tweet) के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि
 | 
COVID-19: जानें कितने दिनों में शुरू किया जाएगा, कोरोना संक्रमित मरीजों पर आयुष दवाओं का ट्रायल

आयुष मंत्रालय कोरोना संक्रमण (Corona infection) के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं पर काम कर रहा है। इस काम में वैज्ञानिक और सीएसआईआर (Scientist and CSIR) भी इसके लिए मदद कर रहे हैं। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने ट्वीट (Tweet) के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी दवाओं का ट्रायल एक सप्ताह में शुरू किया जाएगा।
COVID-19: जानें कितने दिनों में शुरू किया जाएगा, कोरोना संक्रमित मरीजों पर आयुष दवाओं का ट्रायल
नायक ने ट्वीट कर बताया कि आयुष मंत्रालय और सीएसआईआर कोरोना संक्रमण के खिलाफ आयुष फार्मूले (Ayush formula) पर एक साथ काम कर रहे हैं। और इसका ट्रायल (Trail) एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाएगा। इसका इस्तेमाल कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों पर ऐडऑन थेरेपी और स्टैंडर्ड केयर (Ad on Therapy and Standard Care) के तौर पर किया जाएगा। मुझे यकीन है कि हमारी परंपरागत औषधि प्रणाली इस महामारी से निकलने में रास्ता दिखाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब 78003 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। तथा 2549 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके अलावा देश में 26235 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।