COVID-19: कोरोना से मौत पर जवानों को दिया जाएगा यह दर्जा, ‘भारत के वीर’ फंड से परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से फैल रहा है ऐसे में कोरोना संक्रमण से मरने वाले सुरक्षाबलों (Security Forces) के जवानों को ‘कोरोना शहीद’ (Corona martyr) का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही उनके परिजनों को ‘भारत के वीर’ फंड (Bharat ke Veer Fund) से 15 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। यह राशि विभाग
 | 
COVID-19: कोरोना से मौत पर जवानों को दिया जाएगा यह दर्जा, ‘भारत के वीर’ फंड से परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से फैल रहा है ऐसे में कोरोना संक्रमण से मरने वाले सुरक्षाबलों (Security Forces) के जवानों को ‘कोरोना शहीद’ (Corona martyr) का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही उनके परिजनों को ‘भारत के वीर’ फंड (Bharat ke Veer Fund) से 15 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। यह राशि विभाग की मदद के अतिरिक्त होगी।
COVID-19: कोरोना से मौत पर जवानों को दिया जाएगा यह दर्जा, ‘भारत के वीर’ फंड से परिजनों को दी जाएगी सहायता राशिसुरक्षा बलों की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय (Home Ministry) से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। कोरोना शहीदों का ब्यौरा भारत के वीर पोर्टल (Portal) पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही परिजनों को सीधे मदद दिलाने के लिए खाता संख्या व अन्य विवरण भी साझा किए गए हैं।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: कोरोना से मौत पर जवानों को दिया जाएगा यह दर्जा, ‘भारत के वीर’ फंड से परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

अब तक अलग-अलग सुरक्षाबलों में 39 जवानों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। सीआरपीएफ में 15, बीएसएफ में 10, आईटीबीपी में तीन, सीआईएसएफ में नौ और एसएसबी में दो जवानों की मौत हो चुकी है। सुरक्षाबलों में अब तक कुल 8113 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4512 ठीक हो चुके हैं। और लगभग 3562 सक्रिय मामले हैं।