COVID-19: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुरू होगी यह व्‍यवस्‍था सामान्‍य लोग भी उठा सकेंगे लाभ

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों (Infected patients) की मदद के लिए जल्द ही हेल्पलाइन शुरू होगी। इससे संक्रमण के बिना लक्षण और लक्षण वाले मरीजों की भर्ती करने में आसानी होगी। इसके अलावा सामान्य लोग भी यहां कॉल कर जानकारी (Information) हासिल कर सकेंगे। इसकी जिम्मेदारी सीडीओ मनीष बंसल (CDO Manish Bansal) को दी
 | 
COVID-19: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुरू होगी यह व्‍यवस्‍था सामान्‍य लोग भी उठा सकेंगे लाभ

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों (Infected patients) की मदद के लिए जल्द ही हेल्पलाइन शुरू होगी। इससे संक्रमण के बिना लक्षण और लक्षण वाले मरीजों की भर्ती करने में आसानी होगी। इसके अलावा सामान्य लोग भी यहां कॉल कर जानकारी (Information) हासिल कर सकेंगे। इसकी जिम्मेदारी सीडीओ मनीष बंसल (CDO Manish Bansal) को दी गई है। इसके साथ ही लखनऊ में अन्य जिलों या राज्यों के सफल मॉडल लागू किए जाएंगे।

COVID-19: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुरू होगी यह व्‍यवस्‍था सामान्‍य लोग भी उठा सकेंगे लाभकमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि हेल्पलाइन से संक्रमितों की पहचान व अन्य बीमारियों से परेशान लोगों को समाधान मिल सकेगा। सीडीओ ने इंटीग्रेटेड कोविड हेल्पलाइन (Integrated Covid Helpline) के लिए बड़ी टीम तैयार की है। इनमें ऑपरेटर के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा। वहीं अन्य जिलों में सफल हुए मॉडल (Successful models) अपनाए जाएंगे। नोएडा और तमिलनाडु में जैसे ही कोई संक्रमित व्यक्‍ति अस्पताल या कोविड सेंटर (Hospital or Covid Center) पहुंचता है उसको एक किट दिया जाता है। इस किट में उसकी जरूरत का सामान जैसे टूथब्रश, साबुन, बाल्टी, मग, चप्पलें समेत अन्य चीजें होती हैं।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुरू होगी यह व्‍यवस्‍था सामान्‍य लोग भी उठा सकेंगे लाभ

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8