COVID-19: कोरोना संक्रमितों पर नजर रखेगी ये डिवाइस, हलचल होने पर पुलिस को करेगी सूचित

वाराणसी: कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) पर नजर रखने के लिए वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एक डिवाइस (Device) बनाई है, जिसके द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों पर आसानी से नजर रखी जा सकेंगी। यह डिवाइस मरीज के उनके घर, अस्पताल या क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) से निकलते ही वहां के पुलिसकर्मियों को अलार्म बजाकर
 | 
COVID-19: कोरोना संक्रमितों पर नजर रखेगी ये डिवाइस, हलचल होने पर पुलिस को करेगी सूचित

वाराणसी: कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) पर नजर रखने के लिए वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एक डिवाइस (Device) बनाई है, जिसके द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों पर आसानी से नजर रखी जा सकेंगी। यह डिवाइस मरीज के उनके घर, अस्पताल या क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) से निकलते ही वहां के पुलिसकर्मियों को अलार्म बजाकर सूचना भी देगी।
COVID-19: कोरोना संक्रमितों पर नजर रखेगी ये डिवाइस, हलचल होने पर पुलिस को करेगी सूचितस्मार्ट गार्ड फॉर कोविड-19 (Smart Guard for Covid-19) नाम की डिवाइस को मरीज के घर के सामने लगाने पर होम क्वारंटाइन मरीज की गतिविधियों की जानकारी मिल जाएगी। जैसे ही घर से कोई बाहर निकलेगा, डिवाइस का सेंसर एक्टिवेट (Sensor activate) हो जाएगा।

http://www.narayan98.co.in/ 
COVID-19: कोरोना संक्रमितों पर नजर रखेगी ये डिवाइस, हलचल होने पर पुलिस को करेगी सूचित

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8 

एरिया में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरंत ही मरीज की लोकेशन (Location) बताएगा। यह पुलिस को जानकारी कॉल और मैसेज भेजकर देगा। इससे समय रहते पुलिस (Police) कार्रवाई कर सकेगी। इस को हॉस्पिटल गेट या घर पर लगाया जा सकता है। इसके सेंसर की रेंज 5 से 10 मीटर है।