Covid-19: कोरोना वायरस पर वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता, अब वैक्सीन बनाना होगा आसान

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) पर रिचार्ज (research) हो रही हैं। कई देशों में तो वैक्सीन (vaccine) की भी आखिरी चरण में टेस्टिंग हो रही है। इसी बीच वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस के अरुण संरचना के बारे में अहम जानकारी मिली है। वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कोरोना वायरस के अणु मानव कोशिकाओं
 | 
Covid-19: कोरोना वायरस पर वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता, अब वैक्सीन बनाना होगा आसान

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) पर रिचार्ज (research) हो रही हैं। कई देशों में तो वैक्सीन (vaccine) की भी आखिरी चरण में टेस्टिंग हो रही है। इसी बीच वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस के अरुण संरचना के बारे में अहम जानकारी मिली है। वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कोरोना वायरस के अणु मानव कोशिकाओं में कैसे छिपते हैं व अपना आनुवांशिक अनुक्रम (Genetic order) कैसे तैयार करते हैं।
Covid-19: कोरोना वायरस पर वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता, अब वैक्सीन बनाना होगा आसान
यह जानकारी कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में मदद कर सकती है। इस रिसर्च में भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने भी अपना योगदान दिया है। नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, अणु एनएसपी10 मेजबान कोशिका के एमआरएनए(MRNA) की नकल करने के लिए विषाणुजनित एमआरएनए में बदलाव करता है।

अमेरिका के सैन एंटोनियो में द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास व हेल्थ साइंस सेंटर के शोधकर्ताओं ने कहा कि यह बदलाव एनएसपी10 विषाणुओं को मेजबान कोशिका की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से बचाता है। अध्ययन के सह-लेखक एवं भारतीय मूल के वैज्ञानिक योगेश गुप्ता के अनुसार कोशिकाओं को भ्रमित करने वाले इन बदलावों की वजह से विषाणुजनित संदेशवाहक आरएनए अब इसे कोशिका के अपने कूट का हिस्सा समझता है, बाहरी नहीं। यह जानकारी कोरोना वायरस के लिए बनाई जा रही वैक्सीन में प्रयोग हो सकती है।
http://www.narayan98.co.in/
Covid-19: कोरोना वायरस पर वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता, अब वैक्सीन बनाना होगा आसान