COVID-19: कोरोना को लेकर शोध में हुआ बड़ा खुलासा, हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों में इतने दिन तक कोरोना हो सकता है संक्रामक

कोरोना (Corona) को लेकर एक नए शोध (Research) में हैरान कर देने वाली बात सामने आए हैं। इस शोध के मुताबिक कोरोना के हल्के लक्षण या बिना लक्षण वाले मामले में 10 दिन तक संक्रामक (Infectious) हो सकते है। यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे मरीज 10 दिन से ज्यादा संक्रामक नहीं हो
 | 
COVID-19: कोरोना को लेकर शोध में हुआ बड़ा खुलासा, हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों में इतने दिन तक कोरोना हो सकता है संक्रामक

कोरोना (Corona) को लेकर एक नए शोध (Research) में हैरान कर देने वाली बात सामने आए हैं। इस शोध के मुताबिक कोरोना के हल्के लक्षण या बिना लक्षण वाले मामले में 10 दिन तक संक्रामक (Infectious) हो सकते है। यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे मरीज 10 दिन से ज्यादा संक्रामक नहीं हो सकते हैं।
COVID-19: कोरोना को लेकर शोध में हुआ बड़ा खुलासा, हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों में इतने दिन तक कोरोना हो सकता है संक्रामकइस बात का खुलासा अमेरिका की ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी (Oregon Health and Science University) और रीगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोध में हुआ है। शोधकर्ताओं ने 75 से ज्यादा शोध का परीक्षण (Testing) किया और यह पाया है कि गंभीर रूप से वायरस के मरीज कोरोना वायरस का ट्रांसमिशन (Transmission) 20 दिन तक कर सकते हैं। इस समीक्षा को इंफेक्शन कंट्रोल एंड हॉस्पिटल एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित किया गया है।

https://www.narayan98.co.in/

COVID-19: कोरोना को लेकर शोध में हुआ बड़ा खुलासा, हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों में इतने दिन तक कोरोना हो सकता है संक्रामक

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8