COVID-19: कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनी बना रही है पीपीई किट

मेरठ: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों (Doctors) की जान बचाने के लिए अब कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) बनाने वाली कंपनी भी आगे आई हैं। यह कंपनी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पीपीई किट (PPE Kit) बनाकर एम्स वह देश के अस्पतालों में भेजेगी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (Medical council of India)
 | 
COVID-19: कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनी बना रही है पीपीई किट

मेरठ: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों (Doctors) की जान बचाने के लिए अब कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) बनाने वाली कंपनी भी आगे आई हैं। यह कंपनी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पीपीई किट (PPE Kit) बनाकर एम्स वह देश के अस्पतालों में भेजेगी।
COVID-19: कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनी बना रही है पीपीई किटमेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (Medical council of India) ने इस कंपनी की किट को पास कर दिया है। इस कंपनी में दिन-रात 24 घंटे काम होता रहता है। तीन शिफ्ट में कंपनी रोजाना 10 हजार किट बना रही है। साथ ही अभी तक लगभग डेढ़ लाख किट एम्स को सप्लाई भी कर चुकी है।

मेरठ की हंस इंजीनियरिंग कंपनी कृषि यंत्र बनाती है। और देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करती हैं। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से सभी कंपनियां व कारखाने बंद हैं। ऐसे में हंस इंजीनियरिंग के डायरेक्टर बताते हैं कि हमें विचार आया क्यों न हम उन डॉक्टरों के लिए कुछ करें जो कोरोने से लड़ाई लड़ कर लोगों की जान बचा रहे हैं। इस समय कंपनी एक दिन में 10 हजार तैयार कर लेती है। और एक किट की लागत 650 रुपये है।

यहाँ भी पढ़े

Lockdown: यूपी सरकार का फैसला, अब हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश से आएंगे श्रमिक