COVID-19: कनिका कपूर की कोरोना जांच पांचवीं बार भी पॉजिटिव, बढ़ी डॉक्टर्स की टेंशन

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की एक बार फिर कोरोना की जांच की गई है। जिसमे उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) पांचवी बार पॉजिटिव (Positive) आया है। कनिका कपूर 20 मार्च को पहली बार कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। डॉक्टर्स तब से अब तक पांच बार उनकी जांच कर चुके हैं। आज डॉक्टर्स ने पांचवी बार
 | 
COVID-19: कनिका कपूर की कोरोना जांच पांचवीं बार भी पॉजिटिव, बढ़ी डॉक्टर्स की टेंशन

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की एक बार फिर कोरोना की जांच की गई है। जिसमे उनका कोरोना टेस्‍ट (Corona Test) पांचवी बार पॉजिटिव (Positive) आया है। कनिका कपूर 20 मार्च को पहली बार कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। डॉक्टर्स तब से अब तक पांच बार उनकी जांच कर चुके हैं। आज डॉक्टर्स ने पांचवी बार कनिका का टेस्ट किया था जिसकी रिपोर्ट (Report) भी पॉजिटिव आई है।
COVID-19: कनिका कपूर की कोरोना जांच पांचवीं बार भी पॉजिटिव, बढ़ी डॉक्टर्स की टेंशनबता दें कि कोरोना टेस्ट करने के लिए हर 48 घंटे बाद सैंपल (Sample) लिया जाता है। कनिका कपूर के टेस्‍ट लगातार पॉजिटिव आने के बाद डॉक्‍टर्स की टेंशन (Tension) बढ़ गई है। कनिका कपूर इस समय लखनऊ के एसजीपीजीआईएमएस (SGPGIMS, Lucknow) में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर आरके डिमन ने कनिका की सेहत को लेकर बताया कि कनिका पहले से बेहतर हैं और समय पर खाना खा रही हैं। परेशानी की कोई बात नहीं है।