COVID-19: एयर इंडिया के पांच पायलट हुए कोरोना संक्रमित, इस देश लेकर गए थे विमान

कोरोना वायरस (Corona Virus) थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह वायरस बिना लक्षणों (symptoms) वाले व्यक्तियों में भी दिखने लगा है। कुछ ऐसे ही एयर इंडिया (Air India) के पांच पायलट (pilot) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात का पता उड़ान ड्यूटी से 72 घंटे पहले किए जाने वाले
 | 
COVID-19: एयर इंडिया के पांच पायलट हुए कोरोना संक्रमित, इस देश लेकर गए थे विमान

कोरोना वायरस (Corona Virus) थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह वायरस बिना लक्षणों (symptoms) वाले व्यक्तियों में भी दिखने लगा है। कुछ ऐसे ही एयर इंडिया (Air India) के पांच पायलट (pilot) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात का पता उड़ान ड्यूटी से 72 घंटे पहले किए जाने वाले प्री-फ्लाइट वायरस टेस्ट (preflight virus test) से चला है।
COVID-19: एयर इंडिया के पांच पायलट हुए कोरोना संक्रमित, इस देश लेकर गए थे विमान
जानकारी के मुताबिक ये सभी पायलट फिलहाल एसिम्टोमैटिक (asymptomatic) हैं यानी इनमें कोई लक्षण नहीं देखा गया है। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि हाल ही में ये सभी पायलट कार्गों विमान (cargo plane) लेकर चीन गए थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों भारत ने चिकित्सा आपूर्ति के लिए एयर इंडिया के विमानों को चीन (China) भेजा था।

यहाँ भी पढ़े –

कोरोना का खौफ: व्यापारी की हार्टअटैक से मौत, फोन पर रिपोर्ट पॉजिटिव आने की मिली थी जानकारी 

बड़ी खबर: सरकार ने रद्द किए 3 करोड़ राशन कार्ड, अगर आपका भी हुआ है तो करें ये