COVID-19: उत्तर प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, 15 दिनों में 70 हजार से अधिक नए मरीज आए सामने

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यूपी में प्रतिदिन औसतन पांच हजार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। 10 अगस्त को मरीजों की संख्या 1,26,722 थी और अब 25 अगस्त को यह संख्या 1,97,508 तक पहुंच
 | 
COVID-19: उत्तर प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, 15 दिनों में 70 हजार से अधिक नए मरीज आए सामने

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अनलॉक  के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यूपी में प्रतिदिन औसतन पांच हजार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। 10 अगस्त को मरीजों की संख्या 1,26,722 थी और अब 25 अगस्त को यह संख्या 1,97,508 तक पहुंच गई है यानी 15 दिनों में 70 हजार से अधिक मरीज बढ़ गए हैं।
COVID-19: उत्तर प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, 15 दिनों में 70 हजार से अधिक नए मरीज आए सामनेइसी तरह कोरोना संक्रमण से 10 अगस्त को होने वाली मौतों (Deaths) का आंकड़ा 2,120 था और अब यह बढ़कर 3,059 तक पहुंच गया है। यानी 15 दिनों में 939 लोगों की मौत हुई है। हालांकि की मृत्यु दर (Death Rate) औसतन 2.4 प्रतिशत है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5,124 नए केस (New Case) आए थे और 72 लोगों की मौत हुई। साथ ही मंगलवार को 4,645 लोग स्वस्थ हुए हैं।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: उत्तर प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, 15 दिनों में 70 हजार से अधिक नए मरीज आए सामने

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8