COVID-19: इन कोरोना योद्धाओं का भी हो रहा कोविड-19 टेस्ट, पहले ही दिन किए इतने टेस्ट

Bareilly: कोविड-19 (Covid-19) पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है। दिन पर दिन इसके संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने के लिए कोरोना योद्धा अपना पूरा फर्ज निभा रहे हैं। जिसके चलते कल बरेली में पत्रकारों की कोरोना जांच (Corona test) करवाई गई
 | 
COVID-19: इन कोरोना योद्धाओं का भी हो रहा कोविड-19 टेस्ट, पहले ही दिन किए इतने टेस्ट

Bareilly: कोविड-19 (Covid-19) पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है। दिन पर दिन इसके संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने के लिए कोरोना योद्धा अपना पूरा फर्ज निभा रहे हैं। जिसके चलते कल बरेली में पत्रकारों की कोरोना जांच (Corona test) करवाई गई है।
COVID-19: इन कोरोना योद्धाओं का भी हो रहा कोविड-19 टेस्ट, पहले ही दिन किए इतने टेस्ट
देश के कई राज्यों में पत्रकारों में करुणा के पट्टे के बाद प्रदेश सरकार इसको लेकर अलर्ट हो गई है। सरकार के निर्देश पर स्वास्थ विभाग ने पत्रकारों की पूल टेस्टिंग (Pool testing) के जरिए कोरोना की जांच शुरू कर दी है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (print and electronic media) के पत्रकार दिनभर फील्ड में रहकर लोगों तक खबरें पहुंचाते हैं। जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। पहले ही दिन बरेली के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Speciality Hospital) में 22 पत्रकारों की कोरोना जांच 5-5 पत्रकारों का पूल बनाकर की गई है।

सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला का कहना है की पत्रकारों की जांच की जा रही है और इनका सैम्पल लेकर आईवीआरआई (IVRI) में टेस्टिंग के लिये भेज दिया है। पूल बनाकर इस तरह की सेंपलिंग (sampling) से जाँच करने में समय की बचत होती है और नतीजे भी जल्दी मिल जाते है।