COVID-19: इज्जत नगर यांत्रिक कारखाने में तैयार होंगी पीपीई किट

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण (Infection) को रोकने के लिए रेलवे (Railway) भी लगातार प्रयास कर रहा है। इज्जतनगर यांत्रिक कारखाने (Izatnagar Mechanical Factory) ने कोरोना से लड़ने वालों के लिए पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट (PPE Kit) बनाई है। कारखाने द्वारा बनाई गई किट को रेलवे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (Chief Medical Superintendent of
 | 
COVID-19: इज्जत नगर यांत्रिक कारखाने में तैयार होंगी पीपीई किट

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण (Infection) को रोकने के लिए रेलवे (Railway) भी लगातार प्रयास कर रहा है। इज्जतनगर यांत्रिक कारखाने (Izatnagar Mechanical Factory) ने कोरोना से लड़ने वालों के लिए पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट (PPE Kit) बनाई है। कारखाने द्वारा बनाई गई किट को रेलवे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (Chief Medical Superintendent of Railways) ने स्वीकृति दे दी है।
COVID-19: इज्जत नगर यांत्रिक कारखाने में तैयार होंगी पीपीई किटअब कारखाना कुल 3750 और यांत्रिक विभाग 3750 यानी कुल 7500 पीपीई किट बनाने जा रहा है। सभी सोशल डिस्टेंस (Social distance) का पालन करते हुए सावधानी से इस किट को बना रहे हैं। एक दिन में लगभग 100 किट तैयार की जाएंगी। बाजार में किट उपलब्ध न होने के कारण रेलवे इसे तैयार कर रहा है।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: न फैले कोरोना वायरस, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर जाकर किया जा रहा है यह काम