COVID-19: आपदा से लड़ने को ‘मुख्यमंत्री पीड़त सहायता कोष’ में मदद की अपील

लखनऊ। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने जनता (Public) से अपील की है कि वे इस चुनौतीपूर्ण काल में ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ में सहयोग करें। जिससे आपदा (Disaster) के समाधान की कोशिशों को बल मिले। सीएमओ ऑफिस (CMO office) के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से यह अपील की गई है।
 | 
COVID-19: आपदा से लड़ने को ‘मुख्यमंत्री पीड़त सहायता कोष’ में मदद की अपील

लखनऊ। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने जनता (Public) से अपील की है कि वे इस चुनौतीपूर्ण काल में ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ में सहयोग करें। जिससे आपदा (Disaster) के समाधान की कोशिशों को बल मिले।

COVID-19: आपदा से लड़ने को ‘मुख्यमंत्री पीड़त सहायता कोष’ में मदद की अपीलसीएमओ ऑफिस (CMO office) के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से यह अपील की गई है। ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ में दी गई आर्थिक मदद आयकर (Income Tax) अधिनियम 1961 की धारा 80जी (Section 80G) के तहत आयकर में पूर्ण रूप से छूट के दायरे में है।

यहां कर सकते हैं मदद
बैंक का नाम : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांच का नाम : सीबीआई कैंट रोड, लखनऊ
खाता संख्या : 1378820696
आईएफएससी : CBIN0281571
ब्रांच कोड : 281571
स्विफट कोड : CBININBBLKO

यहाँ भी पढ़े

Corona Virus: आला हज़रत ट्रस्ट ने तबलीगी जमात के आयोजकों के खिलाफ ये मांग की