COVID-19: आज हरिद्वार में पतंजलि ने लांच की कोरोना वायरस की दवा ‘कोरोनिल’, ऑनलाइन दवा मंगवाने के लिए लॉन्च होगा मोबाइल एप

पतंजलि (Patanjali) ने मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) की आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ (Coronil) को लांच कर दिया है। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ लॉन्चिंग के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि कोरोनिल दवा का जिन कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल किया गया है, उनमें से 69 प्रतिशत मरीज केवल तीन दिनों में
 | 
COVID-19: आज हरिद्वार में पतंजलि ने लांच की कोरोना वायरस की दवा ‘कोरोनिल’, ऑनलाइन दवा मंगवाने के लिए लॉन्च होगा मोबाइल एप

पतंजलि (Patanjali) ने मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) की आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ (Coronil) को लांच कर दिया है। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ लॉन्चिंग के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि कोरोनिल दवा का जिन कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल किया गया है, उनमें से 69 प्रतिशत मरीज केवल तीन दिनों में ही पॉजिटिव से नेगेटिव और 7 दिनों के अंदर 100 प्रतिशत मरीज संक्रमण (Infection) से मुक्त हो गए हैं।

COVID-19: आज हरिद्वार में पतंजलि ने लांच की कोरोना वायरस की दवा ‘कोरोनिल’, ऑनलाइन दवा मंगवाने के लिए लॉन्च होगा मोबाइल एपपतंजलि की इस दवा को लोग घर बैठे भी मंगा सकेंगे। इसके आर्डर (Order) करने के लिए कुछ ही घंटों के अंदर दवा डिलिवर (Deliver) कर दी जाएगी। पतंजलि ने बताया कि अगले सोमवार को दवा के ऑनलाइन ऑर्डर (Online order) के लिए मोबाइल एप ‘ऑर्डर मी’ (Order me)  लांच किया जाएगा। इस एप (App) के जरिए दवा खरीदी जा सकेगी। साथ ही जो लोग इसे ऑफलाइन स्टोर (Offline Store) से खरीदना चाहते हैं वे एक हफ्ते के बाद पतंजलि के स्टोर से दवा खरीद सकेंगे।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: आज हरिद्वार में पतंजलि ने लांच की कोरोना वायरस की दवा ‘कोरोनिल’, ऑनलाइन दवा मंगवाने के लिए लॉन्च होगा मोबाइल एप

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

दवा लॉन्च करने के दौरान आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि हमने इस दवा को और भी प्रभावी बनाने के लिए जड़ी बूटियों के साथ खनिजों का प्रयोग भी किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना किट (Corona kit) के जरिए भी कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। कोरोना किट की कीमत सिर्फ 545 रुपये होगी। और यह किट 30 दिन के लिए होगी।