COVID-19: आईवीआरआई में शुरू हुई कोरोना की जांच, सिर्फ इतने घंटे में आयेंगी रिपोर्ट

बरेली: आईवीआरआई (IVRI) में कोरोना (Corona) की जांच शुरू हो गई है। अभी तक सभी सैंपल (Sample) लखनऊ भेजे जाते थे। जिसकी रिपोर्ट (Report) आने में लगभग दो से तीन दिन लग जाते थे। लेकिन आईवीआरआई में सिर्फ छह घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी। इसी कारण अब जांच में तेजी आएगी। गुरुवार को जिला अस्पताल
 | 
COVID-19: आईवीआरआई में शुरू हुई कोरोना की जांच, सिर्फ इतने घंटे में आयेंगी रिपोर्ट

बरेली: आईवीआरआई (IVRI) में कोरोना (Corona) की जांच शुरू हो गई है।  अभी तक सभी सैंपल (Sample) लखनऊ भेजे जाते थे। जिसकी रिपोर्ट (Report) आने में लगभग दो से तीन दिन लग जाते थे। लेकिन आईवीआरआई में सिर्फ छह घंटे में रिपोर्ट‌ आ जाएगी। इसी कारण अब जांच में तेजी आएगी।
COVID-19: आईवीआरआई में शुरू हुई कोरोना की जांच, सिर्फ इतने घंटे में आयेंगी रिपोर्टगुरुवार को जिला अस्पताल (District Hospital) से डॉ. मीसम अब्बास व उनकी टीम सैंपल लेकर आईवीआरआई पहुंची थी। जिसमें से शाम को पांच लोगों की रिपोर्ट आ गई थी जोकि नेगेटिव निकली। आईवीआरआई के वैज्ञानिकों का कहना है कि जरूरत के हिसाब से सभी सामान मिल गया है इसीलिए जांच की प्रक्रिया चलती रहेगी। और अभी कुछ सामान मिलना बाकी है।

यहाँ भी पढ़े

Lockdown : मुख्यमंत्री ने दी बड़ी राहत, कार्ड नहीं है तो भी मिलेगा राशन