COVID-19: आईआईटी ने बनाया वायरस खत्म करने का नया उपकरण, अब ऐसे भागेगा वायरस

कानपुर: अब मॉल, हॉस्पिटल, ऑफिस और घर को कोरोना वायरस (Corona Virus) व अन्य बैक्टीरिया (Bacteria) से मुक्त रखना आसान होगा। बिना अल्ट्रावायलेट उपकरण (Ultraviolet Equipment) वायरस और बैक्टीरिया का खात्मा करेगा। ‘शुद्ध स्मार्ट हैंडी यूवी डिसइंफेक्टेड हेल्पर’ नाम का यह उपकरण आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग व फोर आई इमेजरिंग लैब के
 | 
COVID-19: आईआईटी ने बनाया वायरस खत्म करने का नया उपकरण, अब ऐसे भागेगा वायरस

कानपुर: अब मॉल, हॉस्पिटल, ऑफिस और घर को कोरोना वायरस (Corona Virus) व अन्य बैक्टीरिया (Bacteria) से मुक्त रखना आसान होगा। बिना अल्ट्रावायलेट उपकरण (Ultraviolet Equipment) वायरस और बैक्टीरिया का खात्मा करेगा। ‘शुद्ध स्मार्ट हैंडी यूवी डिसइंफेक्टेड हेल्पर’ नाम का यह उपकरण आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग व फोर आई इमेजरिंग लैब के इंचार्ज प्रो. जे राम कुमार ने बनाया है।

COVID-19: आईआईटी ने बनाया वायरस खत्म करने का नया उपकरण, अब ऐसे भागेगा वायरस

सामान्यता अल्ट्रावायलेट किरणें (Ultraviolet Rays) शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं, लेकिन इसमें ऐसा कोई खतरा नहीं होगा। दो महीने में यह बाजार में आ जाएगा। इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार रुपए होगी। इस उपकरण की खास बात यह है कि यह बिना इंटरनेट (Internet) के भी काम करेगा। इसमें 15 वाट की अधिकतम छह यूवी लाइट्स लगाई जा सकेंगी। ब्लूटूथ (Bluetooth) के जरिए फोन (Phone) से संचालित करके 10/10 फीट के कमरों को सिर्फ 15 मिनट में संक्रमण मुक्त (Infection free) किया जा सकेगा। कमरे को सैनिटाइज करने के लिए 30 वाट की ऊर्जा व किरणें पर्याप्त होती हैं, बड़े क्षेत्र के लिए उपकरण की संख्या बढ़ानी होगी।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: आईआईटी ने बनाया वायरस खत्म करने का नया उपकरण, अब ऐसे भागेगा वायरस

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8