Covid-19: देशभर में एक दिन में मिले इतने संक्रमित कि कुल संख्या हो गई 56 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस (corona virus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से थोड़ी राहत देखने को जरूर मिली है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 83,347 नए मामले (case) सामने आए हैं। जिसमें अब तक 45 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ
 | 
Covid-19: देशभर में एक दिन में मिले इतने संक्रमित कि कुल संख्या हो गई 56 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस (corona virus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से थोड़ी राहत देखने को जरूर मिली है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 83,347 नए मामले (case) सामने आए हैं। जिसमें अब तक 45 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ मरीजों के ठीक होने का दर भी 81.25 प्रतिशत हो गया है।
Covid-19: देशभर में एक दिन में मिले इतने संक्रमित कि कुल संख्या हो गई 56 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 56,46,010 हो गए। वहीं, 1,085 और लोगों की मौत (deaths) के बाद मृतक संख्या बढ़कर 90,020 हो गई। देश में अब तक 45,87,613 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.59 प्रतिशत रह गई है। देश में अभी 9,68,377 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है।
                     http://www.narayan98.co.in/
Covid-19: देशभर में एक दिन में मिले इतने संक्रमित कि कुल संख्या हो गई 56 लाख के पार                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa

WhatsApp Group Join Now
News Hub