COVID-19: कोविड-19 के इलाज में आने वाली दवा फेबिफ्लू हुई सस्‍ती, अब इतने रुपये में मिलेंगी एक गोली

कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली एंटीवायरल दवा फेविपिराविर (Antiviral drug favipiravir) की कीमत में 27 प्रतिशत की कमी की गई है। यह दवा कंपनी ने फेबिफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में उतारी है। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने अपनी दवा ‘फेबिफ्लू का दाम 27 प्रतिशत
 | 
COVID-19: कोविड-19 के इलाज में आने वाली दवा फेबिफ्लू हुई सस्‍ती, अब इतने रुपये में मिलेंगी एक गोली

कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली एंटीवायरल दवा फेविपिराविर (Antiviral drug favipiravir) की कीमत में 27 प्रतिशत की कमी की गई है। यह दवा कंपनी ने फेबिफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में उतारी है।  ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने अपनी दवा ‘फेबिफ्लू का दाम 27 प्रतिशत घटा दिया है। अब दवा का अधिकतम एमआरपी 75 रुपये प्रति टैबलेट होगा। फेबिफ्लू (Febiflu) को पिछले महीने 103 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया था।

COVID-19: कोविड-19 के इलाज में आने वाली दवा फेबिफ्लू हुई सस्‍ती, अब इतने रुपये में मिलेंगी एक गोलीकंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख आलोक मालिक ने कहा कि हमारा आंतरिक विश्लेषण (Internal analysis) बताता है कि हमारी इस दवा को जहां-जहां अनुमति मिली है उन देशों के मुकाबले हमने भारत में इसकी कम कीमत रखी है। इसकी एक बड़ी वजह दवा बनाने में इस्तेमाल होने एपीआई और यौगिक (API and Compound) दोनों का विनिर्माण कंपनी के भारतीय संयंत्र (Indian plant) में होना है। उन्‍होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इसके दाम में और कमी किये जाने से देश में बीमारों तक इसकी पहुंच और बेहतर होगी।

http://www.narayan98.co.in/

COVID-19: कोविड-19 के इलाज में आने वाली दवा फेबिफ्लू हुई सस्‍ती, अब इतने रुपये में मिलेंगी एक गोली

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub