
लखनऊ। कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) वॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की सेहत (Health) लगातार सुधर रही है। पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती कनिका डॉक्टर और नार्सों से अपने अनुभव (Experiences) साझा कर रही हैं। उन्होंने वहां स्टाफ से अपनी तबीयत पहले से बेहतर होने की जानकारी दी।
पीजीआई (PGI) के चिकित्सकों के अनुसार कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का बुखार अब नियंत्रित (Control) है। उनका तीसरा नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि गुरुवार को लिये गए नमूने की जांच तकनीकी वजह से नहीं हो सकी थी।