COVID-19: कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए साथ आए भारत बायोटेक और अमेरिकी विश्वविद्यालय

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से इस वक्त पूरा विश्व लड़ रहा है। कोरोना का टीका (Corona Vaccine) बनाने के लिए भारत बायोटेक और अमेरिका के फिलाडेल्फिया स्थित थॉमसन जेफरसन विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
इस टीके को वर्तमान में निष्क्रिय हो चुके रेबीज (Rabies) के टीके का इस्तेमाल करके विकसित किया गया है। यह कोरोना वायरस प्रोटीन के वाहक के रूप में काम करेगा। भारत बायोटेक ने कहा कि इस वाहक या करियर टीके से भारी मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) का विकास होता है। यह बच्चों और गर्भवती महिलाओं समेत सभी लोगों के लिए मान्य है। इस टीके को जनवरी में ही विकसित कर लिया गया था, लेकिन हाल ही में जानवरों पर इसका परीक्षण का कार्य पूरा हुआ है।
