COVID-19: इस टेस्ट से सिर्फ 45 मिनट में कोरोना संक्रमण का लगाया जा सकता है पता

कोरोना (Corona) की जांच में वैज्ञानिकों (Scientists) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इसके माध्यम से कोरोना की जांच जल्दी की जा सकती है। उन्होंने एक ऐसा किफायती स्वैब टेस्ट (Swab Test) ईजाद है। जो सिर्फ 45 मिनट के अंदर इस खतरनाक वायरस (Dangerous Virus) के संक्रमण (Infection) की पहचान कर सकता है। इससे
 | 
COVID-19: इस टेस्ट से सिर्फ 45 मिनट में कोरोना संक्रमण का लगाया जा सकता है पता

कोरोना (Corona) की जांच में वैज्ञानिकों (Scientists) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इसके माध्यम से कोरोना की जांच जल्दी की जा सकती है। उन्होंने एक ऐसा किफायती  स्वैब टेस्ट (Swab Test) ईजाद है। जो सिर्फ 45 मिनट के अंदर इस खतरनाक वायरस (Dangerous Virus) के संक्रमण (Infection) की पहचान कर सकता है। इससे चिकित्सकों (Doctors) का समय बचेगा।
COVID-19: इस टेस्ट से सिर्फ 45 मिनट में कोरोना संक्रमण का लगाया जा सकता है पताअमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (University of California) के शोधकर्ताओं (Researchers) के मुताबिक ने टेस्ट को ‘सार्स कोवी-2 डिटेक्टर’ (SARS Covi-2 Detector)  नाम दिया गया है। इस टेस्ट को आसानी से किया जा सकता है। साथ ही इसके लिए कोई विशेष उपकरण की जरूरत नहीं होती है। यह टेस्ट उसी गुणवत्ता के साथ जांच कर सकता है जिस तरह मौजूदा टेस्ट किट (Test Kit) से होती है। लेकिन अभी तक इसके क्लीनिकल इस्तेमाल के लिए अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (American Food and Drug Administration) से स्वीकृति नहीं मिली है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub