हल्द्वानी- वार्ड 54 के पार्षद ने 300 लोगो को बांटी मोदी किट, इन लोगो का जताया आभार

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रदेश में लॉकडाउन के कारण सभी निर्माण कार्यों व अन्य कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। ऐसे में रोज की कमाई करने वाले लोगो
 | 
हल्द्वानी- वार्ड 54 के पार्षद ने 300 लोगो को बांटी मोदी किट, इन लोगो का जताया आभार

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रदेश में लॉकडाउन के कारण सभी निर्माण कार्यों व अन्य कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। ऐसे में रोज की कमाई करने वाले लोगो के उपर भारी संकट खड़ा हो गया है, ऐसे लोगो की मदद को प्रदेश के हर जिले में लोग साहयता को आगे बढ रहे है। हर जिले में ऐसे जरुरतमंद लोगो के लिए मोदी किट और मोदी टिफन की व्यवस्था की जा रही है।

हल्द्वानी- वार्ड 54 के पार्षद ने 300 लोगो को बांटी मोदी किट, इन लोगो का जताया आभार

300 लोगो को बाटी मोदी किट

हल्द्वानी में वार्ड 54 के पार्षद चंद्र शेखर कांडपाल ने आनंदा एकेडमी के एमडी भूपेन्द्र बिष्ट और गोल मॉल प्रतिष्ठान के मालिक ध्रुव पंत के साथ मिलकर गरीब और जरुरमंदो को मोदी किट बांटी। 300 लोगो को बांटी गई इस किट के माध्यम से राशन वितरण किया गया, जिसमें चावल हल्दी, धनिया, तेल नमक, दाल, आदी की पैकिंग की गई। इस दौरान महेंद्र सिंह, पीयूष कांडपाल, भुवन अधिकारी, आदी मौजूद रहे। इस दौरान पार्षद चंद्र शेखर कांडपाल ने सभी के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून-संकटकाल में बुजुर्ग ने दिखाया दिल, बोले मेरी संपत्ति दान में ले सरकार