(Corona virus)- कोरोना को फैलने से ऐसे रोके, लॉकडाउन में इन बातों का रखे ध्यान

कोरोना वाइरस महामारी covid – 19 से बचाव के लिये अमल में लाये जाने योग्य अनिवार्य बिन्दु ” लॉक – डाउन के समय घर से बाहर न निकलें । इस दौरान अपने चेहरे , मुंह , आंख , नाक को छूने से पहले अनिवार्य रूप से हाथ साबुन से अच्छी प्रकार धोएं । इसके अलावा
 | 
(Corona virus)-  कोरोना को फैलने से ऐसे रोके, लॉकडाउन में इन बातों का रखे ध्यान

कोरोना वाइरस महामारी covid – 19 से बचाव के लिये अमल में लाये जाने योग्य अनिवार्य बिन्दु ” लॉक – डाउन के समय घर से बाहर न निकलें । इस दौरान अपने चेहरे , मुंह , आंख , नाक को छूने से पहले अनिवार्य रूप से हाथ साबुन से अच्छी प्रकार धोएं । इसके अलावा घर में प्रवेश करते समय निम्न बातों का पालन किया जाना अनिवार्य है-

(Corona virus)-  कोरोना को फैलने से ऐसे रोके, लॉकडाउन में इन बातों का रखे ध्यान
घर में प्रवेश करते समय किसी भी व्यक्ति एवं वस्तु को न छुएं ।
घर मे प्रवेश करते समय दरवाजे के बाहर अपने जूते अथवा चप्पल उतारकर ही अन्दर जायें ।
अपने कपड़ों को उतारकर अलग से एक टब या बाल्टी में धोने के लिये रखें ।
बैग , पर्स , बटुये , वाहन की चाबी घर के प्रवेश द्वार पर एक निर्धारित बॉक्स में रखें तथा उन्हें पूर्णतः सैनेटाइज़ करें ।
घर में प्रवेश करने के पश्चात यथासम्भव साबुन से स्नान करें ।
अपने चश्में व मोबाइल फोन को अच्छी प्रकार से सेनेटाइज करें ।
बाहर से लाये जाने वाले किसी भी सामान की सभी सतहों को अच्छी प्रकार से सेनेटाइज़ करें तभी स्टोर करें।
इसके अलावा बाहर से लायी गयी फल – सब्जियों को गर्म पानी से अच्छी प्रकार से धोकर ही प्रयोग करें ।
दूध का पैकेट पहले अच्छे प्रकार से धोएं तथा इसके पश्चात अपने हाथों को भी साबुन से धोकर दूध को बर्तन में पलटें ।

घर से बाहर निकलने के सम्बन्ध में निम्न बातों का पालन अनिवार्य है-


लॉक डाउन के समय घर के अन्दर ही रहें , घर से बाहर न निकले ।
स्वास्थ्य सम्बन्धित आपात स्थितियों में ही , निकटवर्ती चिकित्सालय जा सकते हैं । यदि आप अस्वस्थ हैं और आपके पास मास्क / रूमाल हैं तो घर से निकलते ही उसको पहनें ताकि दूसरों को संक्रमण न हो ।

अपना ख्याल रखें, लोगों को जागरूक करें। अफवाहों पर ध्यान न दे। कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों की हर अपडेट हम आपको देंगे।पढिये रहिये newstoday network.com