Corona Virus: यूपी में स्‍कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद, परीक्षाएं रोकने के आदेश, ताजमहल के दर्शन भी नहीं होंगे

न्यूज टुडे नेटवर्क। Corona Virus:कोरोना के खौफ को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभी स्कूल-कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं
 | 
Corona Virus: यूपी में स्‍कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद, परीक्षाएं रोकने के आदेश, ताजमहल के दर्शन भी नहीं होंगे

न्‍यूज टुडे नेटवर्क।
Corona Virus:कोरोना के खौफ को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभी स्कूल-कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
Corona Virus: यूपी में स्‍कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद, परीक्षाएं रोकने के आदेश, ताजमहल के दर्शन भी नहीं होंगे
यूपी के सभी पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद
कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के चलते यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है। इस दौरान कहा गया कि पर्यटक स्थल सिर्फ साफ सफाई के लिए खुलेंगे। तहसील दिवस व जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक नहीं होंगे।

ताजमहल 31 मार्च तक बंद
ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा- सभी संबंधित अधिकारी तत्परता और सावधानी बरतें।

देश में कोरोना के अब तक 125 मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के पीड़ित मरीजों की संख्या 13 है जिसमें से 12 भारतीय और 1 विदेशी नागरिक हैं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है।