Corona Virus: कोरोना ने कुछ इस तरह बिगाड़ दिया अंडे का फंडा

ब्रजेश कुमार, न्यूज टुडे नेटवर्क। Corona Virus: कोरोना वायरस (Corona Virus) के डर ने अंडे का फंडा बिगाड़ दिया है। संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे गाने वाले लोगों ने भी अंडों से दूरी बना ली है। हालत यह है कि उत्पादन के मुकाबले खपत 60 फीसदी तक गिर गई है। 30 अंडों की
 | 
Corona Virus: कोरोना ने कुछ इस तरह बिगाड़ दिया अंडे का फंडा

ब्रजेश कुमार, न्‍यूज टुडे नेटवर्क।
Corona Virus: कोरोना वायरस (Corona Virus) के डर ने अंडे का फंडा बिगाड़ दिया है। संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे गाने वाले लोगों ने भी अंडों से दूरी बना ली है। हालत यह है कि उत्पादन के मुकाबले खपत 60 फीसदी तक गिर गई है। 30 अंडों की जो ट्रे 150 रुपये में बिक रही थी, अब उसकी कीमत गिरकर 85 से 90 रुपये हो गई है। कोरोना वायरस ने मीट और अंडों के कारोबार पर काफी बुरा प्रभाव डाला है। रोजाना अंडे खाने वाले लोगों ने भी अंडों से दूरी बनाना शुरू कर दी है।
Corona Virus: कोरोना ने कुछ इस तरह बिगाड़ दिया अंडे का फंडा
बरेली के बड़े पोल्ट्री फार्म में भी अंडों का स्टॉक लगा हुआ है। पिछले 15 दिनों से उनका स्टाक ही नहीं बिक पा रहा है। पोल्ट्री फार्म संचालक कैफी ने बताया कि सोशल मीडिया पर आ रहे तरह तरह के नकारात्मक मैसेज से अंडों की बिक्री काफी कम हो गई है। पिछले दिनों तक 30 अंडों की टे्र 150 रुपये में बिक रही थी।

अब लगातार इसके दाम गिर रहे हैं। इन दिनों 85 रुपये तक भी ट्रे बिक जा रही है। कई पोल्ट्री फार्म आनलाइन अंडा भी बेचते हैं। इन लोगों ने अपने यहां पांच-सात राइडर रखे हुए थे। अब इनकी संख्या तीन-चार हो गई है।