Corona Virus: नेपाल बॉर्डर अलर्ट, आने-जाने वालों की हो रही निगरानी

Corona Virus: दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) पर अलर्ट घोषित कर दिया है। सरकार ने बरेली व अन्य जिलों को निर्देश दिये हैं कि नेपाल के रास्ते आने वाले सभी लोगों की निगरानी रखें।
जिन लोगों की तबीयत खराब हो या फ्लू (Flu) की परेशानियां लग रही हो अस्पताल उनका सैंपल (sample) लेकर लखनऊ भेजें। प्रशासन उन सात लोगों की निगरानी भी कर रही है जो बैंकॉक (Bangkok) घूम कर बरेली आए हैं। आईडीएसपी (IDSP) की टीम ने कल उन लोगों से संपर्क भी किया। आईडीएसपी प्रभारी डॉ मीसम अब्बास ने बताया कि चाइना (China) से आए लोगों की सूची में कुछ ही लोग रह गये हैं। थाईलैंड और नेपाल (Thailand and Nepal) से आए लोगों की निगरानी भी की जा रही है।

बरेली नेपाल बॉर्डर से सीधे तौर पर तो नहीं जुड़ा है लेकिन उत्तराखंड के रास्ते नेपाल से आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। जिस वजह से आईडीएसपी ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है जो बाहर से आए हैं।