Corona Vaccine: कोरोना वैक्‍सीन को लेकर रूस के बाद इस देश से आई बढ़ी खबर

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर दुनियाभर के कई देश इस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में रूस ने वैक्सीन (vaccine) बनाने का दाबा किया है। इसके बहुत ही जल्द बाजार में आने की उम्मीद है। रूस के अलावा इस रेस में अमेरिका, ब्रिटेन और चीन सबसे आगे चल रहे हैं। रूस
 | 
Corona Vaccine: कोरोना वैक्‍सीन को लेकर रूस के बाद इस देश से आई बढ़ी खबर

कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बनाने को लेकर दुनियाभर के कई देश इस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में रूस ने वैक्‍सीन (vaccine) बनाने का दाबा किया है। इसके बहुत ही जल्‍द बाजार में आने की उम्‍मीद है। रूस के अलावा इस रेस में अमेरिका, ब्रिटेन और चीन सबसे आगे चल रहे हैं। रूस के बाद अब चीन की पहली कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है। पीपल्स डेली की रिपोर्ट (People’s Daily report) के मुताबिक चीन की वैक्‍सीन Ad5-nCoV को पेटेंट मिल गया है।
Corona Vaccine: कोरोना वैक्‍सीन को लेकर रूस के बाद इस देश से आई बढ़ी खबर
चीन की इस वैक्‍सीन को CanSino Biologics Inc के सहयोग से तैयार किया गया है। नैशनल इंटेलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन ने पेटेंट (patent) मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि इस पेटेंट को 11 अगस्‍त को मंजूरी मिली है। दुनियाभर के कई देशों में इस वैक्‍सीन के तीसरे चरण का ट्रायल (Third stage trial)  चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक साल के अंत तक इसके बाजार में आने की उम्‍मीद लगाई जा रही है। सऊदी अरब ने कहा कि वो इस चीनी वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण (testing) शुरू करने की योजना बना रहा है। कैन्सिनो बायोलॉजिक्स ने बताया कि वह तीसरे चरण के परीक्षण के लिए रूस, ब्राजील और चिली के साथ बातचीत की जा रही है।
                     http://www.narayan98.co.in/
Corona Vaccine: कोरोना वैक्‍सीन को लेकर रूस के बाद इस देश से आई बढ़ी खबर                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8