Corona vaccine: इस देश में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन का उत्पादन, 1 जनवरी से मिलेगी वैक्सीन

अब जल्द ही दुनियाभर में लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि अब वह दिन दूर नहीं जब सबके पास कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) पहुंच जाएगी। बता दें कि दुनिया भर में कई रिसर्च एजेंसी (research agencies) कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल (trial) कर रही हैं। इसी बीच रूस में वैक्सीन बनकर तैयार भी हो
 | 
Corona vaccine: इस देश में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन का उत्पादन, 1 जनवरी से मिलेगी वैक्सीन

अब जल्द ही दुनियाभर में लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि अब वह दिन दूर नहीं जब सबके पास कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) पहुंच जाएगी। बता दें कि दुनिया भर में कई रिसर्च एजेंसी (research agencies) कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल (trial) कर रही हैं। इसी बीच रूस में वैक्सीन बनकर तैयार भी हो गई है। रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ (Sputnik V) का पहला बैच दो सप्ताह के भीतर आ जाएगा।
Corona vaccine: इस देश में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन का उत्पादन, 1 जनवरी से मिलेगी वैक्सीन
रूस के स्वास्थ्यमंत्री मिखाइल मुरास्खो ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) और उसके बाद शिक्षकों को लगाई जाएगी। रूस की कंपनी सिस्टेमा (sistema company) ने उत्पादन शुरू कर दिया है। सरकार की योजना है कि अक्तूबर में वैक्सीन को पूरे रूस में बड़े पैमाने पर लॉन्च कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से वैक्सीन का पूर्ण रूप से वितरण शुरू करने की तैयारी है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Corona vaccine: इस देश में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन का उत्पादन, 1 जनवरी से मिलेगी वैक्सीन                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8